साइकिल पर निकले शहर के कोतवाल

मीनापुर कौशलेन्द्र झा
सूबे में सुशासन है। इस क्रम में शहर के हालचाल की जानकारी लेने पटना के सीनियर कोतवाल मनु महाराज साइकिल पर सवार होकर निकले। इस दौरान हार्डिंग पार्क के पास एक दारोगा विपिन कुमार ने उन्हें आम आदमी की औकात बता दी।
दरअसल मनु महाराज कल साइकिल पर सवार होकर शहर की सैर पर निकले। हार्डिंग पार्क के पास गश्ती कर रही एक पुलिस टीम के पास पहुंचकर उन्होंने आम आदमी के रुप में अपने बेटे के गुम होने की बात कही। इस पर मौके पर तैनात दारोगा ने उन्हें झिड़क दिया। इस पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी। दारोगा आगबबूला हो गया और उसने अपनी भाषा में डांटते हुए कहा कि भागता है कि नहीं यहां से…। इस पर मनु महाराज जब अपने असली रुप में आये तब दारोगा के होश फ़ाख्ता हो गये। सीनियर एसपी ने मौके पर ही दारोगा विपिन कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments